हाथों के तोते उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
हाथों के तोते उड़ना मुहावरे का अर्थ (hatho ke tote udna muhavare ka arth)- होश उड़ना, हैरान रह जाना

हाथों के तोते उड़ना मुहावरे का अर्थ समझ

‘हाथों के तोते उड़ना’ या ‘हाथ के तोते उड़ना’ का अर्थ भौचक्का रह जाना या हैरान रह जाना होता है

आप इसे ऐसे याद कर सकते हैं कि यदि आपने अपने हाथों में तोते पकड़ रखे हैं और आप हाथ को खोल दे तो तोते उड़ जाएंगे. अब यदि कोई ऐसा कार्य हो जिससे आपके होश उड़ जाए तब आप इस अवस्था में होश उड़ने के कारण अपनी मुट्ठी खोल देंगे और तोते उड़ जाएंगे

अतः आपके हाथों से तोते कब उड़ जाएंगे? जब आपके होश उड़ जाएंगे

हाथों के तोते उड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – केदारनाथ की तबाही का खबर सुनकर मेरे हाथों के तोते उड़ गए थे।

वाक्य – जेब से टिकट गायब हुआ देख स्टेशन पर खड़े राकेश के तो हाथों के तोते उड़ गए।

वाक्य – पुलिस को आते देख चोर के हाथों के तोते उड़ गए और वह चोरी का सामान छोड़ भाग उठा।

वाक्य – मेरे बचपन के दोस्त जो कि कभी अत्यंत गरीब था आज उसे महंगी गाड़ी पर जाता देख मेरे हाथों के तोते उड़ गए।

वाक्य – परीक्षा में सारे विपरीत प्रश्न देखकर कर मेरे हाथों के तोते उड़ गए।