रंग में भंग पड़ना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ (rang me bhang padna muhavare ka arth) – सुख में बाधा पड़ना

रंग में भंग पड़ना पर टिप्पणी

इस मुहावरे में कुछ शब्दों का अर्थ जाने .

रंग – महफिल, खुशी, उत्सव
भंग – टूटने का भाव

“रंग में भंग पड़ना” अर्थात खुशी के उत्सव या महफिल में किसी प्रकार का विघ्न पढ़ना. यदि किसी प्रकार का विघ्न पड़ेगा तो आपकी खुशी में रुकावट आएगी और आपको दुख होगा अब आप कहेंगे कि रंग में भंग पड़ गया.

ज्यादा बेहतर से समझने के लिए इसका वाक्य प्रयोग अवश्य पढ़िए.

रंग में भंग पड़ना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – चलचित्र के क्लाइमेक्स सीन में मुख्य कलाकार के मारे जाने के कारण रंग में भंग पड़ गया

वाक्य – मेले में अचानक मची भगदड़ के कारण रंग में भंग पड़ गया

वाक्य – हम कक्षा के दोस्तों ने मिलकर आज घूमने फिरने का सोचा था लेकिन बारिश ने रंग में भंग फेर दिया

वाक्य – सरिता की शादी में बेकार खाना बनने से रंग में भंग पड़ गया

वाक्य – अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक फिर लो पान चबाय. अरे ऐसा झटका लगे जिया पे पुनर जनम होइ जाय