आँखें फेर लेना का अर्थ और मुहावरे का वाक्य

Meaning
‌‌‌आँखें फेर लेना मुहावरे का अर्थ (aankhen fer lena ka arth) – पहले जैसा व्यवहार न करना, प्रतिकूल हो जाना

आँखें फेर लेना पर टिप्पणी

‘फेर लेने’ का मतलब turn around होता है और ‘आंखें फेर लेने’ का मतलब आपसी व्यवहार या संबंध का विपरीत होना होता है. अगर आपका कोई अच्छा मित्र या परिवार का संबंधी है लेकिन आगे जाकर वह आपसे  आंखे फेर लेता है अर्थात उसका व्यवहार में परिवर्तन आ जाए और पहले जैसी प्रीति ना रह जाए. 

In English meaning “Not behaving like before”.

आँखें फेर लेना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – बुरा समय आने पर मानो सभी अपनी आंखें फेर लेते हैं

वाक्य – जबसे अखिल मामा सीईओ(CEO) बना है उसने अन्य परिवार वालों से आंखें फेर लिया

वाक्य – बोथरा कि जबसे करोड़ों का पैकेज(salary) लगा है उसने तो सभी बैचमेट्स से आंखें ही फेर लि है 

वाक्य – रमेश की शादी क्या हो गई उसने सब यार दोस्तों से आंखें फेर ली

वाक्य – जब तक स्वास्थ्य बढ़िया था सभी मेरा आदर करते थे लेकिन अपाहिज होने के बाद से मानो सभी ने मुझसे आंखें फेर ली