भीगी बिल्ली बनना टिप्पणी
यह बड़ा ही सामान्य व बहुचर्चित मुहावरा है जिसका प्रयोग तब होता है जब कोई व्यक्ति वैसे तो किसी के सामने बड़ी-बड़ी बातें करता है, हेकड़ी दिखाता है लेकिन किसी बलवान व्यक्ति के आते ही या विपरीत परिस्थिति आते ही डर जाता है.
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है किसी कक्षा के छात्र जो अपने टीचर के सामने खूब शोरगुल करते हैं लेकिन किसी सख्त टीचर या प्रिंसिपल के आते ही चुप हो जाते हैं या तो कहे भीगी बिल्ली बन जाते हैं.
In English “to become meek & submissive”.
भीगी बिल्ली बनना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – आयकर विभाग में आईएएस ऑफिसर के आते ही सब कर्मचारी भीगी बिल्ली बन गए
वाक्य – राहुल कल हमें धमकी दे रहा था लेकिन आज जब आमना सामना हुआ तब वह भीगी बिल्ली बन गया
वाक्य – प्रिंसिपल साहिबा के आते ही सारे बच्चे भीगी बिल्ली बन गए
वाक्य – मैं अपने दोस्त के साथ जोर-जोर से ठहाके लगा रहा था लेकिन पिताजी के आते ही भीगी बिल्ली बन कर चुप हो गया
वाक्य – एक गुंडा हमें धमका रहा था लेकिन पुलिस के आते ही भीगी बिल्ली बनकर भाग खड़ा हुआ