सिर फिरना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
सिर फिरना मुहावरे का अर्थ (sir firna muhavare ka arth) – पागल होना

सिर फिरना पर टिप्पणी

अत्यंत ही सरल और सामान्य मुहावरा

अक्सर हम जब उल्टी-पुल्टी बात करते हैं, बचकानी बात करते हैं, उल्टी  हरकतें करते हैं तब लोग हमें कहते है सिर्फ़िरे हो क्या तो इसका यही मतलब होता है कि पागल हो क्या. 

सिर फिरना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हो तुम, कहीं तुम्हारा सिर तो नहीं फिर गया

वाक्य – तुम्हें आटा लाने को बोला था और तुम फिटकरी ले आए सिर फिर गया है क्या

वाक्य – मैंने जब से सरिता जैसी सुंदरी लड़की को देखा है मेरा तो सिर ही फिर गया है

वाक्य – वह देखो पंकज जा रहा है वह तो बचपन से ही सिरफिरा है

वाक्य – नॉर्थ कोरिया का शासक किम जोंग उन है  और उसका पूरा सिर फिरा हुआ है