सफेद झूठ बोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग in hindi

Meaning
सफेद झूठ बोलना मुहावरे का अर्थ (safed jhooth bolna muhavare ka arth) – बिल्कुल झूठ बोलना, सरासर झूठ बोलना

सफेद झूठ बोलना मुहावरे का अर्थ समझे

वैसे तो हम और आप अपने जीवन में कम या ज्यादा झूठ बोलते ही रहते हैं। मगर जब कोई ऐसी बात कहे जो पूर्णतः प्रामाणिक झूठ हो अथवा जिसमें लेश मात्र सच्चाई ना हो तब “सफेद झूठ बोलना” मुहावरा काम में आता है।

दूसरी और जब हमें कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है यह पहले से ही पता हो तब भी हम कहते हैं कि तुम सफेद झूठ मत बोलो।

उदाहरण के तौर पर जब कोई चोर पकड़ा जाए और अपने बचाव में किसी काल्पनिक बात को तथ्य के रूप में बताने लगे।

सफेद झूठ बोलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – चोर जब चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया तब वह बचने के लिए सफेद झूठ बोलने लगा।

वाक्य – रमेश ने फोन खो दिया तब पिताजी के डर से उसने सफेद झूठ बोला।

वाक्य – रितिका कक्षा में देर से पहुंची और अध्यापक के सामने बहाने बनाने लगी तब अध्यापक बोले “यू सफेद झूठ ना बोलो”।

वाक्य – रवीना को सफेद झूठ बोलने की आदत हो गई है इसलिए उस पर कोई यकीन नहीं करता।

वाक्य – अपनी गलती छुपाने के लिए तुम सफेद झूठ मत बोलो।