सिर आँखों पर बैठाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
सिर आँखों पर बैठाना मुहावरे का अर्थ (sar aankhon par bithana muhavare ka arth) – खूब आदर सत्कार करना

सिर आँखों पर बैठाना पर टिप्पणी

सिर आँखों पर बैठाना/बिठाना एक सरल व सामान्य मुहावरा है जिसका मतलब होता है किसी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को खूब प्रेम पूर्वक सेवा करना.

अक्सर लोग अपने मां-बाप को या परिवार के प्रियजन जो काफी लंबे अरसे के बाद मिलने आ रहा है उसका खूब आदर सत्कार करते हैं. उदाहरण – हाल ही में हमारी माता जी ने अपनी माता यानी मेरी नानी को हमारे घर बुलाते हुए कहा कि आप आ जाइए आपको मैं सिर आंखों पर रखूंगी

सिर आँखों पर बैठाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – जब से मैं अफसर बना हूं मेरे जात के लोग मुझे सिर आंखों पर बैठा कर रखते हैं

वाक्य – अरे तुमने इसे क्यों सर आंखों पर बिठा दिया है यह तो एक मामूली नौकर है

वाक्य – पंकज के पिताजी सभी मेहमानों को सिर आँखों पर बैठा कर सेवा करते हैं

वाक्य – हमारे वृंदावन में संतों को सिर आँखों पर बिठाया जाता है

वाक्य – काफी अरसे के बाद आए जीजा जी को सरिता ने सिर आँखों पर बिठा लिया