ताक में रहना मुहावरे का अर्थ समझे
मौके की परीक्षा करने को ‘ताक में रहना’ कहते हैं।
जीवन में निरंतर बदलाव होता रहता है।हर क्षण एक समान नहीं होता।कोई क्षण अच्छा अथवा दूसरा क्षण बुरा होता है इसलिए हर कार्य समय के हिसाब से ही करना चाहिए।
उदाहरण से समझे तो स्टॉक(stock) मार्केट में बाजार कभी ऊपर चढ़ा होता है तो कभी नीचे गिरा होता है।अगर किसी को मुनाफा बनाना है तो उसे जब मार्केट गिरे तब खरीदना पड़ेगा और जब मार्केट अच्छा खासा चढ़े तो बेचना होगा।
हमें यदि मुनाफा कमाना है तो सही समय की प्रतीक्षा करना पड़ेगा अर्थात ‘ताक में रहना’ होगा वरना हमें घाटा भी हो सकता है।
ताक में रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – हम पहाड़ों के ऊपर चढ़कर शत्रु दल के ताक में बैठ जाएंगे तब तक तुम धावा बोलो
वाक्य – डाकू इसी ताक में बैठा था कि कोई धनवान व्यक्ति यहां से गुजरे और वो हमला करें.
वाक्य – मैं ताक में बैठा हुआ हूं कि कब मेरा स्वास्थ्य ठीक हो और मैं इस जगह से भागु
वाक्य – अगर तुम्हें इंटरनेट मार्केटिंग में बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो तुम्हें हमेशा नई टेक्नोलॉजी की ताक में रहना चाहिए
वाक्य – मैं इतने दिनों से ताक में इसलिए बैठा हुआ था कि तुम मिलो तो जरा और मैं तुम्हें मजा चखाउ