टेढ़ी खीर होना का मतलब, वाक्य प्रयोग और कहानी 

Meaning
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ (tedhi kheer hona ka arth) – मुश्किल काम, जटिल काम, कठिन कार्य

टेढ़ी खीर पर टिप्पणी

जब कोई काम बहुत मुश्किल हो, जटिल हो और उसे करने में बहुत दिमाग या मेहनत लगे तब “टेढ़ी खीर होना” मुहावरे का प्रयोग होता है. इसके पीछे एक कहानी भी है जिससे यह मुहावरा प्रयोग में आया है आप उसे जरुर पढ़े.

In English the idiom means “difficult task”.

टेढ़ी खीर का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – रमेश दो बार दसवीं मैं फेल हो चुका है इस बार उसे पास कराना टेढ़ी खीर है

वाक्य – हर कोई IAS बनना चाहता है मगर IAS बनना एक टेढ़ी खीर है

वाक्य – IIT और IIM जैसे नामी कॉलेज में दाखिला लेना आसान नहीं बल्कि टेढ़ी खीर है

वाक्य – सरिता जैसी सुंदरी को प्यार में फंसाना बहुत टेढ़ी खीर है

वाक्य – हर नया काम हमें स्वाभाविक टेढ़ी खीर लगता है मगर समय के साथ सब आसान हो जाता है

टेढ़ी खीर के पीछे कहानी (story)