पौ बारह होना टिप्पणी
यह मुहावरा पौ बारह होना असल में चौसर नाम के खेल से लिया गया है. आज के जमाने में चौसर के समान खेल है ludo. चौसर खेल के संबंध में
“पौ” का अर्थ पासे की एक चाल या दावँ है. “पौ बारह” यानी पासे पर 12 आना. 12 आना एक खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा अंक है. दूसरी ओर से हम यह भी कह सकते “जीत का दाव पढ़ना”.
पौ बारह होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – अगर तुम मेरी टीम में आ जाओ तो मैं तुम्हारे पौ बारह कर दूंगा
वाक्य – सुना है हमारा छोटू MBA करने मुंबई जा रहा है अब तो उसके पौ बारह होंगे
वाक्य – जब से मैंने वेब स्टोरीज(Web Stories) पर काम करना शुरू किया है मेरे तो पौ बारह हो गए हैं
वाक्य – जहां करोना काल में सामान्य दुकानें बंद रहती है वही फार्मेसी चलाने वालों के तो पौ बारह हो जाते हैं
वाक्य – हमारे ताऊ की लड़की मुंबई नौकरी करने जा रही है अब लगता है उनके गरीबी के दिन जाने वाले हैं और पौ बारह होने वाले हैं