ऊंट के मुंह में जीरा पर टिप्पणी
यह एक बहुचर्चित कहावत है ना कि मुहावरा जिसका मतलब होता है जरूरत से बहुत कम प्राप्त होना.
उदाहरण: यदि आप अपने पिता से फोन खरीदने को पैसा मांगे. फोन 20,000 का है लेकिन आपके पिताजी ने सिर्फ 5,000 दिए इसी को ऊंट के मुंह में जीरा कहते हैं. यानी जितना चाहिए जितनी जरूरत है उसके मुकाबले बहुत कम मिले.
In English “a drop in the ocean”.
ऊंट के मुंह में जीरा का वाक्य प्रयोग
वाक्य – बरगद के पेड़ पर रमेश एक लोटा जल दे आया, उसे क्या पता यह तो ऊंट के मुंह में जीरा है
वाक्य – कौशल की हाइट 6 फुट है मगर वजन केवल 55 किलो है यह तो ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है
वाक्य – दिल्ली जैसे महंगे शहर में संजय मात्र 2,000 कमाता है यह तो ऊंट के मुंह में जीरा है
वाक्य – गांव में अस्पतालों की व्यवस्था तो ऊंट के मुंह में जीरा है
वाक्य – आर्यन तो 5 रोटी खाने वाला व्यक्ति है और तुमने उसे सिर्फ एक रोटी दी है, यह तो ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात है