तेल देखो तेल की धार देखो कहावत पर टिप्पणी
यह कहावत है ना कि मुहावरा और हर कहावत के पीछे कुछ इतिहास या कहानी होती है।
इस कहावत का प्रयोग वहां होता है जब हम किसी से यह कहना चाहते हैं कि जल्दी मत करो पहले पूरा नतीजा जान जाओ। अतः किसी कार्य का परिणाम आने से पहले ज्यादा मत सोचो और ना ही कोई निर्णय लो।
अक्सर लोग किसी कार्य के परिणाम आने से पहले ही भयभीत होने लगते हैं जैसे परीक्षा का रिजल्ट
तेल देखो तेल की धार देखो का वाक्य प्रयोग
वाक्य – शंकर बोला “घबराते क्यों हो पहले तेल देखो, तेल की धार देखो”।
वाक्य – व्यापार करने के अपने फायदे हैं तुम नौकरी-नौकरी की माला कम जपा करो। “तेल देखो, तेल की धार देखो”।
वाक्य – मतदान के शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने खुद को विजेता घोषित कर दिया। अभी तो तेल देखो, तेल की धार देखो।
वाक्य – क्या राकेश के ढाबे का खाना ठीक होता है? य हम पहले कैसे बता सकते हैं “तेल देखो, तेल की धार देखो”।
वाक्य – पप्पू को भय है कि वह इस बार भी फेल हो जाएगा तब उसका मित्र बोला भय त्याग कर तेल देखो तेल की धार देखो।