थोथा चना बाजे घना को अच्छे से समझ
‘थोथा’ शब्द का अर्थ खोकला या सार रहित बात या वस्तु होता है। वे व्यक्ति जिसको कम ज्ञान हो और वह बहुत बढ़-चढ़कर बातें करें दिखावा करने के लिए ऐसे व्यक्तियों के लिए ही यह कहावत बनी है
इसका अर्थ in english – “Empty vessels make more noise”.
आप यदि दो बर्तन को गिराए जिसमें एक अंदर से खोखला और दूसरा सामान से भरा हो तो खोकला बर्तन ज्यादा बजकर शोर करेगा। इसी प्रकार जो व्यक्ति गुणहीना होता है वह दिखावा ज्यादा करता है।
यह एक कहावत है ना कि मुहावरा, मुहावरे और कहावत में अंतर होता है।
थोथा चना बाजे घना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – व्यापार रमेश का डूबता जा रहा है लेकिन वह धनवान होने का नाटक करता है सच है भैया “थोथा चना बाजे घना”।
वाक्य – चल फिर नहीं सकता लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तब कहता है कि उठाकर पटक दूंगा। “थोथा चना बाजे घना”।
वाक्य – कैलाश चपरासी है लेकिन बातें तो अवसर जैसी करता है, ठीक ही कहा है किसीने “थोथा चना बाजे घना”।
वाक्य – वह सबको कक्षा में गणित पढ़ाना शुरू कर देता है लेकिन खुद सबसे कम मंगल आता है। “थोथा चना बाजे घना”।