राम नाम जपना पराया माल अपना पर टिप्पणी
यह कहावत है ना कि मुहावरा इस कहावत का मतलब होता है धोखे से धन जमा करना। यह ज्यादातर उन लोगों पर प्रयोग होता है जो साधु, पंडित, भगत होने का ढोंग करते हैं।
यह बड़े दुख की बात है कि साधु व पंडित को पैसा कमाने के लिए ढोंग का स्वांग रचाना पड़ता है, यह पाप क्षमा के योग्य नहीं।
राम नाम जपना पराया माल अपना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – आजकल के ढोंगी बाबा सब तो बस राम नाम जपना पराया माल अपना पर ही चलते हैं।
वाक्य – आजकल तो हवा चली है हिंदू-हिंदू कहो और वोट ले लो। यह नेता लोग तो सरकार बनने के बाद गायब भी हो जाते। इनका तो बस राम नाम जपना पराया माल अपना।
वाक्य – वह तो दूसरों को टोपी पहनाने में तेज है, उसको तो बस राम नाम जपना पराया माल अपना।