मजा किरकिरा होना पर टिप्पणी
- बढ़िया मटर पनीर खाने के बाद करेले की सब्जी अगर खाने को मिले तो कैसा लगेगा आपको?
- क्रिकेट मैच की जीती हुई बाजी अगर हारने लगे तो कैसा लगेगा आपको?
- बर्थडे पर मूवी देखने की बजाय अगर परीक्षा के लिए पढ़ना पड़े तो कैसा लगेगा आपको?
यह सब मैं आपसे इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि आप कल्पना कीजिए वह स्थिति जिसमें आप सुख की क्रिया में लगे हैं और तभी किसी कारणवश कोई आपके सुख में विघ्न डाल देता है, इसी को मजा किरकिरा करना कहते हैं।
मजा किरकिरा होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – स्वादिष्ट बिरयानी खाने के बाद खट्टी लस्सी पिलाकर तुमने मेरा सारा मजा किरकिरा कर दिया।
वाक्य – जीती हुई बाजी हार कर हमारे देश की टीम ने सारा मजा किरकिरा कर दिया।
वाक्य – फिल्म का निर्णायक पल बस आने ही वाला था कि बिजली चली गई, उफ़ हमारा मजा ही किरकिरा हो गया।
वाक्य – हमारी पार्टी में पंकज को मत लाना वरना वह पार्टी का मजा ही किरकिरा कर देगा।