आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य

Meaning
‌‌‌आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ (aape se bahar hona muhavare ka arth) – अत्यधिक क्रोध करना

आपे से बाहर होना पर टिप्पणी

‘आपे से बाहर होना’ अर्थात अत्यंत क्रोध करना और क्रोध की ऐसी चरम सीमा पर पहुंच जाना जहां आपका नियंत्रण अपने आप पर ही ना रहे तब आप कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी कटु शब्द किसी को बोल सकते हैं.

ऐसी स्थिति बहुत ही खतरनाक है और अंत में किसी दूसरे से ज्यादा आपका ही नुकसान करा सकती हैं.

क्रोध करना हमारे शरीर और आभामंडल(Aura) के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं क्रोध करने से शरीर में जहर बनने लगता है और आभामंडल(Aura) सिकुड़ने लगता है.

Meaning in English “furiously angry”.

आपे से बाहर होना का वाक्य प्रयोग (sentence) 

वाक्य – आर्यन तो हर छोटी-छोटी बात पर अपने आपे से बाहर हो जाता है

वाक्य – पिताजी से कोई बदसलूकी कर रहा था यह देख पंकज आपे से बाहर हो गया

वाक्य – पड़ोस का दुकानदार अक्सर अपने आपे से बाहर रहता है इसलिए कोई भी ग्राहक उसकी दुकान पर नहीं जाता

वाक्य – जब सेठ को उधारी के पैसे वापस नहीं मिले तब वह अपने आपे से बाहर चला गया

वाक्य – जो लोग आए दिन अपने आपे से बाहर रहते हैं वह लोग आए दिन मुसीबत में फंसे रहते हैं