पेट पर लात मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
पेट पर लात मारना मुहावरे का अर्थ (pet par laat marna muhavare ka arth) – रोजगार छीनना

पेट पर लात मारना पर टिप्पणी

हम पृथ्वी लोक के वासी हैं जिसे मृत्युलोक भी कहा जाता है, यहां पर हमारे सिर पर 24 घंटे भूख-प्यास का ताप चलता रहता है. यदि हम इस पेट में जहां जटरागनी जलती रहती है वहां भोजन ना डालें तो हमारी मृत्यु हो जाएगी. भोजन के लिए रोजगार की जरूरत है और जब कोई हमारा रोजगार छीन ले तो हम कहते हैं कि हमारे पेट पर लात मार दी गई.

In english “Take Bread out of your mouth”.

पेट पर लात मारना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – गरीब के पेट पर लात मारना से बड़ी भारी बद्दुआ लगती है

वाक्य – कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा था तब कई धंधा करने वाले लोगों के पेट पर लात मारी गई थी

वाक्य – दरोगा ने दुकान गिरा कर गरीब की बेटी के पेट पर लात मार दिया

वाक्य – बास ने कंपनी से कई कर्मचारियों को निलंबित कर उनके परिवार वालों के पेट पर लात मार दी

वाक्य – किसानों के पेट पर लात मारना बीजेपी का स्वभाव ही है मानो