खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ (khoon pasina ek karna muhavare ka arth) – खूब परिश्रम करना

खून पसीना एक करना पर टिप्पणी

दोस्त कहां जाता है कि यदि आप किसी काम या लक्ष्य के लिए लग जाए अथवा किसी चीज को पाने के लिए पागल हो जाए तो पूरी कायनात आपके पीछे लग जाती है उस चीज से मिलाने के लिए. परंतु हमें कार्य सिद्धि के लिए अत्याधिक से अत्याधिक मेहनत करनी पड़ती है या काहे खून पसीना एक करना पड़ता है और इसका मतलब  यही है कि खूब परिश्रम करना.

इससे मिलते जुलते मुहावरे जो समान अर्थ रखते हैं

खून पसीना एक करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – महेंद्र के इलाज में हमने खून पसीना एक कर दिया

वाक्य – हमने अपने बच्चे को खून पसीना एक करके पढ़ाया लिखाया और आज वह कोतवाल है

वाक्य – अभी तक तुम मां-बाप की रोटी पर पल रहे हो लेकिन जिस दिन तुम खून पसीने की कमाई से खाओगे तब पता चलेगा

वाक्य – बाप खून पसीना एक करके पैसा कमाता है और बेटा उसे हवा कर देता है