रत्ती भर मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग

Meaning
रत्ती भर मुहावरे का अर्थ (ratti bhar muhavare ka matlab) – थोड़ा सा

रत्ती भर मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

रत्ती भर बेहद ही आम और प्रसिद्ध मुहावरा है.

प्राचीन काल में “रत्ती” शब्द माप की दृष्टि से सोने को मापने के लिए किया जाता था. जब कोई और मापने का पैमाना नहीं था तब किसी जेवर को मापने के लिए रत्ती का प्रयोग किया जाता था.

दूसरी और रत्ती एक पहाड़ों में पाए जाने वाला पौधा होता है इसके बीज अत्यंत छोटे आकार के होते हैं और इसी से ही रत्ती माप की शुरुआत हुई थी

रत्ती भर का अर्थ बहुत थोड़ा सा होता है

रत्ती भर का पर्यायवाची – जरा सा, तिल भर 

रत्ती भर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – जब मैं अपने शरीर की विचित्र बीमारियों के बारे में बताता हूं तब किसी को भी मुझ पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं होता

वाक्य प्रयोग – पैसे के मामले में सेट किसी पर भी रत्ती भर विश्वास नहीं करते

वाक्य प्रयोग – बंटवारे में पिताजी ने सुरेश को रत्ती भर जमीन देने से भी मना कर दिया

वाक्य प्रयोग – उसे तो रत्ती भर भी शर्म नहीं आती कुछ भी बोलता है कुछ भी करता है

वाक्य प्रयोग – मैं अपना घर का खर्च कैसे निकालूं मेरे पास तो रत्ती भर भी धन नहीं बचा है