आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ (aankhen khulna ka arth) – वास्तविकता का ज्ञान होना, सच्चाई का पता चलना, सीख मिलना

आँखें खुलना पर टिप्पणी

सामान तौर पर जब हम नींद से उठते हैं तो हमारी आंखें खुलती है परंतु मुहावरे के तौर पर इसका मतलब होता है वास्तविकता का बोध होना या सचेत होना, झूठ से पर्दा उठना सच्चाई का पता चलना.

जीवन में ऐसी कई बातें होती है जिसका हमें बोध नहीं होता. यह एक आयु बीतने के बाद ही हमें पता चलता है तब हम कहते हैं हमारी तो आंखें खुल गई. 

In English the idiom means “to discover the truth”.

आँखें खुलना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मैं रातों रात करोड़पति बनने की स्कीम में फसा था लेकिन अब मेरी आंखे खुल गई है

वाक्य – सरिता के प्यार में मैं पागल था लेकिन अब मेरी आंखे खुल गई है

वाक्य – संतो के संघ से मुझे समझ आया कि जीवन का वास्तविक सुख क्या है और मेरी आंखे खुल गई

वाक्य – जीवन के सत्य से मैं अपरिचित था लेकिन घर गृहस्ती में आने के बाद मेरी आंखे खुल गई

वाक्य – नौवीं की परीक्षा में फेल होने के कारण ही मेरी आंखें खुली और तबसे मन लगाकर पढ़ना शुरू किया