आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ

Meaning
आकाश पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ (akash patal ek karna muhavare ka arth) – बहुत प्रयत्न करना

आकाश पाताल एक करना

मुहावरे के सटीक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब निकलता है अत्याधिक प्रयत्न करना. हम सब जानते हैं कि आकाश कहां है परंतु पाताल ऐसी मान्यता है कि धरती के नीचे हैं. अब आप ही बताइए कि आकाश पाताल एक कैसे होगा? परंतु मुहावरे के तौर पर इसका मतलब खूब प्रयास करना होता है.

In English its meaning will be “to strive hard”.

इससे मिलते जुलते मुहावरे जो समान अर्थ रखते हैं

आकाश पाताल एक करना का वाक्य (sentence)

वाक्य – मुरारीलाल ने अपने खोए हुए बालक को ढूंढने में आकाश पाताल एक कर दिया

वाक्य – सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद करने के लिए आकाश पाताल एक कर दिया था

वाक्य – तुम आकाश पाताल एक कर दो पर कहीं से भी मुझे मेरा सामान ला कर दो

वाक्य – मैंने अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए आकाश पाताल एक कर दिया फिर भी ठीक नहीं हुआ

वाक्य – पुलिस ने चोरों को आकाश पाताल एक करके पकड़ ही लिया