नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ (naak par makhi na baithne dena muhavare ka arth) – आंच न आने देना, घमंडी होना

नाक पर मक्खी न बैठने देना

इस मुहावरे का मतलब होता है आंच न आने देना परंतु कहीं-कहीं पर इसका अर्थ घमंडी होना भी होता है. उदाहरण- एक मां के लिए अपना बालक व बालिका अत्यंत प्रिय होते हैं और वह अपने बच्चों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देती या कहे तो नाक पर मक्खी नहीं बैठने देती.

In English it means “He is highly conceited”

नाक पर मक्खी न बैठने देना वाक्य प्रयोग

वाक्य – हर मां किसी भी परिस्थिति में अपने बालक के नाक पर मक्खी नहीं बैठने देगी

वाक्य – यह देश की सेना ही है जो आम नागरिक के नाक पर मक्खी नहीं बैठने देती

वाक्य – श्यामलाल जब से सरपंच बना है वह तो अपने नाक पर मक्खी भी नहीं बैठने देता

वाक्य – कुछ लोग निम्न स्तर के होते हैं लेकिन फिर भी अपने नाक पर मक्खी तक नहीं बैठने देते, इन्हीं लोगों को घमंडी कहा जाता है

वाक्य – जब तक पिताजी थे घर पर किसी के भी नाक पर मक्खी ना बैठ सकी मगर आप परिस्थितियां अलग है