घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ (ghado pani padna muhavare ka arth) – अत्यंत लज्जित होना

घड़ों पानी पड़ना टिप्पणी

जब कोई जाने अनजाने में किसी कार्य के कारण दूसरों के सामने बहुत अधिक शर्मिंदा होना पड़ता है तब “घड़े पानी पड़ना” प्रयोग होता है

उदाहरण: सरिता नाम की एक लड़की ने ऑफिस में बॉस से यह कहकर कि मां को देखने अपने गांव जाना है छुट्टी ली परंतु ट्रेन 8 घंटे लेट हो गई तो वह अपनी कुछ सहेलियों के अनुरोध पर बाजार चली गई। वहां उसे अपने बॉस दिखाई दे गए जिनको देखकर उस पर घड़ों पानी पड़ गया। 

घड़ों पानी पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब पूरे मोहल्ले के सामने उसका कच्चा चिट्ठा खुल गया तो उस पर घड़ों पानी पड़ गया

वाक्य – रमेश इतना बड़ा हो गया है मगर अभी तक कोई काम नहीं करता इससे उस पर हमेशा घड़ों पानी पड़ जाता है

वाक्य – चोरी करते हुए पकड़े जाने से संजय के परिवार की नाक कट गई और उस पर घड़ों पानी पड़ गया

वाक्य – जब मास्टरजी ने पंकज को परीक्षा में चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था उस पर खड़े पानी पड़ गया

वाक्य – जब पिताजी को पता चला कि उनका बेटा दसवीं की परीक्षा में फेल हो गया तब उन पर घड़ों पानी पड़ गया