तूती बोलना मुहावरे पर टिप्पणी
तूती एक प्रकार की चिड़िया को कहते हैं जो सुरीली आवाज निकालती है। “तूती” शब्द का जिस भी मुहावरे में प्रयोग होता है वहां प्रभाव की बात होती है। जैसे यह मुहावरा नक्कारखाने में तूती की आवाज में तूती शब्द का प्रयोग हुआ है। तूती बोलना अर्थात प्रभाव जमाना।
तूती बोलना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – भारत में कभी कांग्रेस की तूती बोलती थी और अब कोई पूछता भी नहीं
वाक्य – जबसे श्याम सरपंच बना है समाज में उनकी तूती बोलती है
वाक्य – फिल्म नगरी में आजकल सलमान खान की नहीं बल्कि अक्षय कुमार की तूती बोलती है
वाक्य – ट्विंकल की सुंदरता के कारण कक्षा में उसकी तूती बोलती है