अंतर के पट खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
अंतर के पट खोलना मुहावरे का अर्थ (antar ke pat kholna muhavare ka arth) – विवेक से काम लेना

अंतर के पट खोलना का अर्थ समझे

इसका अर्थ होता है विवेक और बुद्धि से काम लेना।यदि हम अपने विवेक से काम ले तो जीवन की हर कठिनाई का सामना कर सकते हैं।जब कोई किसी को कहता है “अंतर के पट खोलना” तब मतलब होता है कि वह व्यक्ति अपनी बुद्धि से काम ले।

अंतर के पट खोलना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – प्रभु मेरे अंतर के पट खोल चाहे मेरी आंखें लेले ज्ञान की आंखें खोल।

वाक्य – मैं हर समय अंतर के पट खोल कर ही काम करता हूं।

वाक्य – गंभीर समस्या में हमें अंतर के पट खोल कर ही निर्णय लेना चाहिए।

वाक्य – सुरेश को कोई भी ठग लेता है।उसे चाहिए कि वह अंदर के पट खोल कर काम करें।