लाले पड़ना ka arth (What is meaning)

Meaning
लाले पड़ना मुहावरे का अर्थ (lale padna muhavare ka arth) – अत्याधिक आभाव होना

लाले पड़ना पर टिप्पणी

लाले पड़ने का मतलब कमी होना होता है. यह कमी किसी भी चीज की हो सकती है जैसे धन की कमी तो कोई कहता है कि हमारे तो पैसे के लाले हैं और जब खाने की सामग्री की कमी हो जाए तब कोई कहेगा कि हमारे खाने के लाले हैं. यदि कैंसर हो जाए तो कोई कहेगा कि मेरे जान के लाले पड़ गए हैं.

लाले पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – इस साल वर्षा के ना होने के कारण गरीब किसानों के रोटियों के लाले पड़ गए 

वाक्य – लॉकडाउन लगने के कारण दिहाड़ी मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए थे