कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ (kaan khade hona muhavare ka arth) – सावधान होना, चौकन्ना होना

कान खड़े होना पर टिप्पणी

हमारे मस्तिष्क में कई विचार एक साथ चलते रहते हैं तथा हमारे आसपास  भी कई प्रकार की ध्वनि, शोर और बातें चलती रहती है. यदि आप कोई आवश्यक सूचना, खबर या बात सुन ले जिससे आपका ध्यान उस पर केंद्रित हो जाए तो आपके कान आसपास के सभी शोर को छोड़कर उस सूचना या बात पर केंद्रित हो जाएगा.  

तब आप केवल वही समाचार सुनेंगे या पढ़ेंगे. तब कहा जायेगा कि आपके कान खड़े हो गए. ‘कान खड़े होने’ का मतलब चौकन्ना होना या सतर्क होना होता है.

In English “to be careful”, “to be alert”.

कान खड़े होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – टीवी पर आतंकवादियों की गतिविधि को लेकर समाचार आ रहा था जिससे मेरे कान खड़े हो गए

वाक्य – बोथरा का करोड़ों का पैकेज सुनकर तो सभी के कान खड़े हो गए होंगे

वाक्य – जब मैंने सुना कि रिकी(Reiki) जैसी विद्या से किसी भी बीमारी का इलाज कर सकते हैं तो मेरे कान खड़े हो गए

वाक्य – देश की सीमा पर सैनिकों को हमेशा अपने कान खड़े करके रखना होता है वरना कोई आतंकवादी सरहद पार करके आ सकता है

वाक्य – रात्रि के समय लाठी खटकने की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों के कान खड़े हो गए और सभी बाहर आ गए