बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ (balu se tel nikalna muhavare ka arth) – असंभव को संभव करना

बालू से तेल निकालना टिप्पणी

बालू रेत या मिट्टी को कहते हैं. अब आप ही बताइए बालू से तेल कैसे निकाला जा सकता है तेल तो बीज से निकलता है जैसे सरसों का बीज आदि. यह तो कुछ असंभव सा कार्य लगता है लेकिन जो बालू से तेल निकाल सकता है वह असंभव को भी संभव कर सकता.

बालू से तेल निकालना मुहावरे का यही मतलब है कि ऐसा कार्य जो बहुत कठिन लगे, असंभव लगे लेकिन कोई व्यक्ति उसको कर ले तो उसके लिए बालू से तेल निकालने का प्रयोग होगा.

बालू से तेल निकालना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – हमारे डॉक्टर ने बहुत बड़ा ट्यूमर निकाल बालू से तेल निकाल कर दिखा दीया 

वाक्य – मुर्गी से अंडा आया या अंडे से मुर्गी यह सिद्ध करना तो बालू से तेल निकालने के बराबर है

वाक्य – बालू से तेल निकालना हर सामान्य व्यक्ति के बस की बात नहीं

वाक्य – एक रिकी सीखे हुए व्यक्ति के लिए कोई काम मुश्किल नहीं वह बालू से तेल भी निकाल सकता है