चोली दामन का साथ पर टिप्पणी
“चोली” का अर्थ: वह कपड़ा जो स्त्री अपने वक्ष स्थल को ढकने के लिए पहनती हैं
“दामन” का अर्थ: पल्लू या आंचल
भारतीय नारी का जो साड़ी का पहनावा होता है उसमें वक्ष स्थल पर चोली पहना जाता है और शरीर को ढकने के लिए दामन पहना जाता है. दामन को सरल भाषा में पल्लू कहा जा सकता है. पल्लू हमेशा चोली के ऊपर ही रहता है वह कभी भी चोली से अलग नहीं होता वरना स्त्री की मर्यादा भंग हो जाएगी.
उसी प्रकार जो अच्छे मित्र होते हैं या जिनमें घनिष्ठता होती है वह एक दूसरे से कभी अलग नहीं होते और इस स्थिति के लिए ही “चोली दामन का साथ” मुहावरे का प्रयोग होता है.
चोली दामन का साथ का वाक्य प्रयोग
वाक्य – सफलता और आलोचना में सदा से चोली दामन का साथ रहा है
वाक्य – शोले मूवी में जय और वीरु की जोड़ी चोली दामन का साथ थी
वाक्य – मित्र तो कई होते हैं लेकिन अच्छे मित्रों में चोली दामन का साथ होता है
वाक्य – एक लेखक का उसके कलम से चोली दामन का साथ होता है
वाक्य – मोहक और मेरा साथ ऐसा है जैसे चोली दामन का साथ
वाक्य – रामेश् और सरिता भले ही की कितना झगड़े फिर भी उन में चोली दामन का साथ है