हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ (hath paon fulna muhavare ka arth) – घबरा जाना

हाथ पाँव फूलना पर टिप्पणी

यदि शेर को आप खुला घूमते हुए देख ले तो क्या होगा?
यदि आप नौकरी करते हैं और बॉस कहे कि कल से नौकरी पर मत आना तो आपका क्या होगा?
आप अंधेरे रास्ते में चल रहे हैं और भयानक आवाजें सुनाई दे तो क्या होगा?

इन सभी परिस्थितियों में आप घबरा जाएंगे डर के मारे और तब “हाथ पांव फूलना” मुहावरे का प्रयोग होगा.

इसके समानार्थी मुहावरे है गला सूखना, सेहम जाना, चेहरे पर हवाइयां उड़ना, सकते में आना, नानी याद आना आदि.

In English “To be worried”.

हाथ पाँव फूलना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – दसवीं की परीक्षा में विफल होने से रमेश पिता जी के डर से हाथ पांव फुलाने लगा

वाक्य – आए दिन श्रीलंका की आर्थिक तंगी की खबर सुन मेरे तो हाथ पांव फूलने लगते हैं

वाक्य –  “मेरा बुढ़ापे में क्या होगा”, यह सोच संजय का हाथ पैर फूलने लगते हैं

वाक्य – रात में विचित्र आवाज सुनकर मेरे तो हाथ पैर फूलने लगे

वाक्य –  झूठे आरोप के कारण पुलिस के डर से पप्पू के हाथ-पांव फूलने लगते हैं