कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ (kaleja muh ko aana muhavare ka arth) – बहुत अधिक घबरा जाना, दुख होना

कलेजा मुँह को आना पर टिप्पणी

बड़ा ही असामान्य और विचित्र मुहावरा है जिसका प्रयोग शायद ही आम भाषा शैली में होता होगा. जब कोई ऐसी विचित्र घटना होती है जिससे आप अत्यंत घबरा जाए, panic हो जाएं जैसे भूतिया मूवी देखना आदि तब हम कहेंगे कि आपका कलेजा मुंह को आ गया.

कलेजा मुँह को आना मुहावरे का वाक्य

वाक्य – अंधेरे कमरे में विचित्र आवाज सुनकर रमेश का कलेजा मुंह को आ गया

वाक्य – जंगली भैंसे को अपनी तरफ आता देख पंकज का कलेजा मुंह को आ गया

वाक्य – अपनी गरीबी के दिन याद कर मेरा कलेजा मुंह को आ जाता है

वाक्य – भगत सिंह जैसे देश भगत को गांधी ने नहीं बचा यह सोच कर मेरा कलेजा मुंह को आ जाता है

वाक्य – यूपी में बुलडोजर का नाम सुनते ही दंगाइयों का कलेजा मुंह को आ जाता है