ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में  प्रयोग

Meaning
ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ (dhindora peetna muhavare ka arth) – घोषणा करना, ऐलान करना, सरेआम बात फैलाना

ढिंढोरा पीटना पर टिप्पणी

“ढिंढोरा” शब्द का अर्थ – बजाने वाला ढोल, सूचना देना।

दोस्तो राजा-महाराजा के जमाने में जब कोई सूचना देनी होती थी तब राजा  बाजा बजवा कर प्रजा को इकट्ठा करता था और फिर सूचना देता था। उस जमाने में सूचना देने का यही तरीका था।

इससे हम समझ सकते हैं “ढिंढोरा पीटने” का मतलब घोषणा करना होता है। आज के समय में इसका दूसरा अर्थ एक और है – सरेआम बात फैलाना। 

जब कोई गोपनीय बात कोई व्यक्ति चाहता है कि यह दूसरों को ना पता चले तो वह कहता है कि “अरे ढिंढोरा मत पीटो”।

In English ढिंढोरा is called “trumpet”. 

ढिंढोरा पीटना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – जब तक कोई काम सिरे नहीं चढ़ता तब तक ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए 

वाक्य – तुम्हें सिर्फ नौकरी के लिए फोन आया है अभी नौकरी लगी नहीं है और तुम अभी से ही ढिंढोरा पीटने लगे हो नौकरी लगने का

वाक्य – मेरे लाख मना करने पर भी कि मैं गांव जा रहा हूं उसने ढिंढोरा पिटवा दिया

वाक्य – हमें अपनी कमजोरियों का ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए, इससे हमारा फायदा उठाया जा सकता है

वाक्य – पाकिस्तान तो जब देखो विश्व पटल पर कश्मीर-कश्मीर का ढिंढोरा  पिटवाता रहता है