राग अलापना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
राग अलापना मुहावरे का अर्थ (raag alapna muhavare ka arth) – अपनी बात कहना दूसरे की ना सुनना

राग अलापना पर टिप्पणी

जब कोई व्यक्ति एक ही बात बार-बार कहे अथवा अपनी बात कहता रहे और दूसरे की ना सुने तब कहा जाता है कि यह व्यक्ति तो अपना ही राग अलाप रहा है या एक ही राग अलाप रहा है

“अलापना” शब्द का अर्थ होता है बोलना.

In English it will be “harp on”.

राग अलापना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – सब नेता अपना अपना राग अलापते हैं और वोट बटोरने की कोशिश करते हैं

वाक्य – आजकल के न्यूज़ डिबेट में तो एंकर ही अपना राग अलापा रहता है वह किसी को बोलने ही नहीं देता

वाक्य – रमेश को तो जब देखो अपना ही राग अलापता रहता है कि मैं यहां गया मैं वहां गया

वाक्य – एक ही राग अलापने वाले तुम कौन हो

वाक्य – अरे तुम कब तक एक ही राग अलापते रहोगे