सोने पे सुहागा मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में

Meaning
सोने पे सुहागा मुहावरे का अर्थ (sone pe suhaga muhavare ka arth) – अच्छे पर और अच्छा होना

सोने पे सुहागा पर टिप्पणी

सुहागा एक रसायन होता है जो सोने की चमक बढ़ाने के लिए प्रयोग होता है. इसको borax के नाम से भी जानते हैं. स्वर्ण शुद्धि एवं गलन में सुहागे का विशेष महत्व है. 

सोने पर सुहागा का शाब्दिक अर्थ है –  सोना जो खुद एक सुंदर चमकती वस्तु है उस पर सुहागा के प्रयोग से वह और भी अधिक चमकदार और सुंदर बन जाता है.

“सोने पर सुहागा” मुहावरे की दृष्टि से इसका मतलब होता है कि किसी अच्छे परिस्थिति में और अच्छा परिस्थिति उभर के आना

In English the similar idiom is “icing on cake”.

सोने पे सुहागा मुहावरे का वाक्य प्रयोग

वाक्य – यारों की पार्टी में प्रिय मित्र संजय के आने से तो मानो सोने पर सुहागा हो गया

वाक्य – दिवाली के अवसर पर बोनस मिलने की खबर सुनकर तो सोने पर सुहागा हो गया

वाक्य – पंकज में सदगुण तो है ही और सोने पर सुहागा तो उसका माता-पिता की एक निष्ठ सेवा है 

वाक्य – राकेश ने एक साथ SSC और UPSC क्लियर कर लिया इसे कहते हैं सोने पर सुहागा होना