कानो कान खबर न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग 

Meaning
कानो कान खबर न होना मुहावरे का अर्थ (kano kan khabar na hona muhavare ka arth) – भेद का पता ना चलना

कानो कान खबर न होना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

जहां जहां किसी समाचार अथवा भेद को गुप्त रखा जाता है तथा कार्य हो जाता है और किसी को पता नहीं चलता वहां इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है.

इस मुहावरे में “कान” और “खबर” शब्द है

यदि आप कोई बात गोपनीय रखना चाहते हैं तो आप कहेंगे कि मेरी यह बात किसी को कानों कान खबर न होने पाए

कानो कान खबर न होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – अनिल ने अपने पिता की कई जमीन हड़प ली और परिवार म कानो कान खबर नहीं हुई

वाक्य प्रयोग – चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बस्ती बसाना शुरू भी कर दिया और किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई

वाक्य प्रयोग – मेरे बैंक से पैसे कट गए और मुझे किसी ने कानो कान खबर नहीं की

वाक्य प्रयोग – रमेश नौकरी के साथ आईएएस की तैयारी कर रहा था और उसने हमें कानो कान खबर होने नहीं दे

वाक्य प्रयोग – आतंकवादी रेलवे स्टेशन पर बम रख कर चले गए और सुरक्षा कर्मियों को कानो कान खबर नहीं हुई