सेंध लगाना पर टिप्पणी
“सेंध” का अर्थ होता है सुराख़ और “सेंध लगाने” का मतलब सुराख़ करना, छेद करना
जब कोई चोर चोरी करने आता है तो वह रात्रि में आता है और या तो वह दरवाजे से या खिड़की से अंदर घुसने का प्रयास करता है परंतु यदि खिड़कियां दरवाजे ना मिले तो वह दीवार में ही सुराख बना सकता है प्रवेश करने की इच्छा से
In English it means “house breaking”, “to commit burglary”
सेंध लगाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – कोई रात्रि में सेंध लगा रहा था परंतु मैं जाग गया और शोर से चोर भाग उठे
वाक्य – कोई चोरी करने के इरादे से हमारी दुकान पर सेंध लगाने आया था परंतु सीसीटीवी कैमरे को लगा देख वह डर गया
वाक्य – कैदियों ने कई महीनों तक जेल की दीवार पर सेंध लगाया परंतु फिर भी भाग ना सके
वाक्य – रमेश ने चोर को रंगे हाथों आंगन की दीवार को सेंध लगाते हुए पकड़ा
वाक्य – क्यों भाई आज किसके घर में सेंध लगा कर आए हो