‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ (eid ka chand hona ka arth) – लंबे अरसे के बाद दिखाई देने वाला

ईद का चाँद होना पर टिप्पणी

जिस प्रकार ईद का चांद रोज-रोज नहीं दिखाई देता, काफी समय बीतने के बाद ही दिखाई देता है वह भी मुश्किल से. उसी प्रकार जो व्यक्ति लंबे अरसे के बाद दिखाई देता है उसके लिए ‘ईद का चांद होना’ तंज कसने के लिए प्रयोग किया जाता है.

मित्र व किसी जानने वाले के लिए ईद का चांद होना कब प्रयोग किया जा सकता है?

अक्सर समाज, मोहल्ले या दोस्तों मैं कोई एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बहुत कम ही बाहर निकलता है. कई-कई दिन वह घर में ही रह जाता है और जब बाहर निकलता है तब लोग उसे कहते हैं कि बड़े दिनों बाद दिखाई पड़े हो. ऐसी स्थिति में लोग उस व्यक्ति को “ईद का चांद हो गए हो” कहते हैं

In English the similar idiom will be “To be seen once in a blue moon” which means “meeting someone after a long interval”

ईद का चाँद होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – संजय सबसे उधारी लेता है और फिर ईद का चांद हो जाता है

वाक्य – जब मैं कई महीनों बाद गांव से लौटा तब सबने यही कहा कि तुम कहां ईद का चांद हो गए थे

वाक्य – बैंक में क्लर्क बनने के बाद से तो माधुरी पूरा ईद का चांद बन गई है

वाक्य – अरे भाई मोहन दर्शन देते रहा करो यू ईद का चांद मत बना करो

वाक्य – शिवम तो पूरा ईद का चांद है वह तो कई कई महीने घर में ही रह जाता