थूक कर चाटना मुहावरे का क्या अर्थ है, टिप्पणी और वाक्य प्रयोग

Meaning
थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ (thook ke chatna muhavare ka arth) – कह कर मुकर जाना, अपनी बात से फिरना

थूक कर चाटना पर टिप्पणी

अगर आपको एकदम सटीक तरीके से मुहावरे का मतलब समझना है तो मैं अनुरोध करूंगा कि आप नीचे दिया गया छोटा सा वीडियो जरूर देखें.

दोस्तों हजारों साल पहले जब भारत में श्रेष्ठ राजा जैसे श्री राम, श्री कृष्णा, भीष्मा पितामह रहते हैं. तब कोई अपनी बातों से मुकरा नहीं करते थे,  एक बार जो वचन दे दिया तो वह उसका पालन करते थे परंतु आज के आधुनिक समय में लोगों का स्वभाव ही बन गया है जैसे कि वह आए दिन अपनी बात से मुकर जाते हैं.

अपनी बात से मुकर जाने को ही “थूक कर चाटना” कहते हैं.

In English it means “Not doing as promised”, “breaking one’s promise”.

थूक कर चाटना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – बीजेपी 2014 से पहले कहती थी कि पेट्रोल 35-40 पर होना चाहिए मगर आज जब बीजेपी सत्ता में बैठी है तब पेट्रोल 100 के पार है, इसे कहते हैं थूक कर चाटना

वाक्य – मोहक की तो सदा से ही थूक कर चाटने की आदत है इसलिए उस पर कोई भरोसा नहीं करता

वाक्य – शांतिदूत जब अल्पसंख्यक होते हैं तब कानून की दुहाई देते हैं मगर जब यही बहुसंख्यक हो जाते हैं तब कोई कानून नहीं मानते, थूक के चाटने में इनका पार कोई नहीं पा सकता

वाक्य – हम थूक के चाटने वालों में से नहीं हैं एक बार प्रतिज्ञा कर ली तो कर ली