पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
‌‌‌‌‌पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ (pasina bahana muhavare ka arth) – कड़ी मेहनत करना

पसीना बहाना पर टिप्पणी

खेतों में जो किसान सुबह से शाम तक खेत जोतते हैं, इसे कठिन परिश्रम कहा जाएगा इसमें बहुत पसीना बहता है. हर प्रकार के शारीरिक मेहनत मैं पसीना बहता है. आज के जमाने में भले ही कंप्यूटर, फोन आने से शारीरिक श्रम कम हो गया है लेकिन तब भी जब कोई अधिक मेहनत करता है कड़ी मेहनत करता है तो “पसीना बहाना” मुहावरे का प्रयोग होता है. 

In English “to do hard work”.

पसीना बहाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – रमेश यूपीएससी निकालने के लिए दिन रात पसीना बहाता है

वाक्य – अगर जीवन में ऊंचाई हासिल करनी है तो पसीना बहाना पड़ता है

वाक्य – मिल्खा सिंह जैसे व्यक्तित्व के लोग हमेशा पसीना बहाने में विश्वास रखते हैं

वाक्य – आज मेरा व्यापार इतना अच्छा चल रहा है उसके लिए मैंने कई साल पसीना बहाया है 

वाक्य – मेरा बेटा मेरे खून पसीने की कमाई लुटाता रहता है, उसे क्या पता इसके लिए मैंने कितना पसीना बहाया है